उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल : विधानसभा का विशेष सत्र आज, बीजेपी करेगी विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार


 

कोलकाता। आज बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया है और बीजेपी ने सत्र बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। पार्टी का कहना है कि बंगाल में राजनीतिक हिंसा नहीं थमने तक सत्र बॉयकॉट करने का फैसला लिया है। यह सत्र  सुबह 11 बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ यह सत्र शुरू होगा। आज विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी होगा। टीएमसी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट किया है। पिछले दिनों प्रोटेम स्पीकर, पूर्व मंत्री व टीएमसी के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी ने नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई।
 बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि पार्टी के विधायक विधानसभा में विधानसभाध्यक्ष के चुनाव का बहिष्कार करेंगे और पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक तब तक सदन में नहीं जाएंगे जब तक कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा पर नियंत्रण नहीं हो जाता। उन्होंने यह भी कहा कि 'जब तक हमारे विधायकों को पूरी सुरक्षा नहीं मिल जाती, तब तक हम विधानसभा में नहीं आएंगे... हम तभी आएंगे जब हमारे विधायक हमारे कार्यकर्ताओं के साथ चल पाएंगे।'


स्थानीय