कोलकाता। ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बंगाल के किसानों को हर साल 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सरकार ने कृषक बंधु योजना के तहत किसान लाभार्थियों को दी जाने वाली सहायता राशि 5,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिवर्ष करने पर मुहर लगा दी। तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनाव घोषणापत्र में कृषक बंधु योजना के तहत किसानों को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि बढ़ाने का वादा किया था। तीसरी बार बंगाल की सत्ता में वापसी करने वाली ममता बनर्जी ने वादे को पूरा कर दिया है।
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे