उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

राज्य 'लक्ष्मी भंडार' योजना का दायरा बढ़ा, करोड़ महिलाएं होंगी लाभान्वित




कोलकाता। राज्य की तृणमूल सरकार ने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ा फैसला लिया। राज्य की महिला मुखिया को वित्तीय सहायता दी जाएंगी। इसमें पहले से चलाई जा रही 'लक्ष्मी भंडार' योजना का लाभ लगभग 1.6 करोड़ महिलाओं को होगा।  कुछ पात्र लाभार्थियों के आंकड़े पहले ही तैयार कर लिए हैं, जिसका उपयोग इस योजना की शुरुआत के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम एक जुलाई से योजना को लागू करने की दिशा में काम करना शुरू कर देंगे।  

इस योजना के तहत राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवारों की महिला मुखिया को एक हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। वहीं, सामान्य वर्ग के परिवारों की महिला मुखिया को 500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। पश्चिम बंगाल सरकार इस योजना के लिए 11 हजार करोड़ रुपये का वार्षिक खर्च उठाएगी। राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस योजना को लागू करने का वादा किया था।


स्थानीय