पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 25,000 नियुक्तियां रद्द >>>>>>>>>>>>> सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा होगा सार्वजनिक, CJI संजीव खन्ना का अहम फैसला >>>>>>>>>>>>> पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना >>>>>>>>>>>>> ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स >>>>>>>>>>>>> लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

पुलवामा में आतंकियों का तांडव, एसपीओ और पत्नी की मौत, बेटी घायल



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उनकी पत्नी की मौत हो गयी जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब रविवार को जम्मू वायु सेना स्टेशन पर ड्रोन हमले के मद्देनजर घाटी में ताजा अलर्ट जारी किया गया था, जिसमें दो लोग घायल हो गये थे।
एक पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि रविवार रात पुलवामा में अवंतीपोरा के हरिपरिगाम में संदिग्ध आतंकवादी एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गये। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे फैयाज, उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां फैयाज और उनकी पत्नी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि एसपीओ की बेटी को गंभीर हालत में श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अंधेरे की आड़ में आतंकवादी भागने में सफल रहे। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि एक सप्ताह से भी कम समय में कश्मीर घाटी में यह पांचवां आतंकवादी हमला है। श्रीनगर सिविल लाइंस में शनिवार शाम आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में एक नागरिक की मौत हो गयी और एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गये। श्रीनगर के बाहरी इलाके नौगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीआईडी ​​अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। श्रीनगर के हब्बाकदल में बुधवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने एक दुकानदार की हत्या कर दी। बाद में गुरुवार को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।


भारत

  • पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना

    प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के लिए रवाना हुए हैं. आज से पीएम मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं

  • ट्रंप ने भारत पर फोड़ दिया टैरिफ बम, इम्पोर्ट पर 26% टैक्स

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना टैरिफ हथियार चल दिया है. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है

  • लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित, पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े

    नई दिल्ली। बुधवार देर रात लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को बहुमत से पारित कर दिया गया। 12 घंटे से अधिक चली तीखी बहस के बाद सरकार ने विपक्ष की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए विधेयक को मंजूरी दिलवाई। इस विधेयक के पक्ष में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े। सदन में इस पर तीखी बहस देखने को मिली, जहां एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इसे मुस्लिम समुदाय पर हमला बताते हुए विधेयक की प्रति फाड़ दी। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों ने इसे असंवैधानिक बताते हुए सरकार पर धार्मिक मामलों