कोलकाता ने हैदराबाद को 80 रन से हराया >>>>>>>>>>>>>>>>> राज्यसभा से भी पास हुआ वक्फ बिल,पक्ष में पड़े 128 वोट विपक्ष में 95 >>>>>>>>>>>>>>>>> नहीं रहे दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार, 87 साल की उम्र में मनोज कुमार ने ली अंतिम सांस >>>>>>>>>>>>>>>>> मारुति की गाड़ियां होंगी 62 हजार तक महंगी >>>>>>>>>>>>>>>>> रिलायंस ने आंध्र प्रदेश में पहले सीबीजी संयंत्र की रखी आधारशिला >>>>>>>>>>>>>>>>> ट्रंप के टैरिफ का दूसरे देशों के मुकाबले भारत पर असर कम : उद्योग
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार ४ अप्रैल

पीएम मोदी 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर रवाना




प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड के लिए रवाना हुए हैं. आज से पीएम मोदी थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. पीएम मोदी बैंकॉक में प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनावात्रा से वार्ता करेंगे, जहां व्यापारिक मुद्दों पर अहम चर्चा हो सकती है. पीएम मोदी 4 अप्रैल 2025 को होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे. 6वें बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता थाईलैंड कर रहा है.इस मुलाकात में भारत और थाईलैंड की दोस्ती के हर पहलू पर बात होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार, संस्कृति और आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर जोर रहेगा. अगले दिन शुक्रवार को मोदी बिम्सटेक सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे थाईलैंड के राजा महा वजिरालोंगकोर्न से भी मिलेंगे. यह यात्रा शिनवात्रा के निमंत्रण पर हो रही है.
पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा कि पिछले 10 सालों में बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में विकास, संपर्क और आर्थिक तरक्की के लिए एक बड़ा मंच बन गया है. भारत का पूर्वोत्तर इलाका इस क्षेत्र के बीच में है, इसलिए यह भारत के लिए बहुत खास है. वे बिम्सटेक देशों के नेताओं से मिलकर लोगों के हित में सहयोग बढ़ाने की कोशिश करेंगे. थाईलैंड में वे शिनवात्रा और वहां के नेताओं से भी बात करेंगे.


भारत