बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मोदी ने वाराणसी को दी 620 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात


वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 620 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। श्री मोदी ने आज नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से लोकार्पित योजनाओं में पर्यटन विकास के लिए पिंडरा तहसील के प्रसिद्ध नकटी भवानी मंदिर का भव्य गेट एवं बाउंड्री वॉल का निर्माण है। गंगा एक्शन प्लान के तहत पूर्व में बने भगवानपुर एवं दीनापुर में बने एसटीपी, कोनिया एमपीएस एवं घाट पंपिंग स्टेशनों के नवीनीकरण तथा पुनवृद्धि कार्य परियोजना लागत 19.08 करोड़ है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंपिंग स्टेशन एवं एसटीपी 15 वर्षों से अधिक समय तक पूर्ण क्षमता से कार्य करेंगे। टॉउनहाल में निर्माणधीन अंडर ग्राउंड पार्किंग पुरानी सीवर नालों के शिफ्टिंग के कार्य। केंद्रीय कारागार वाराणसी की चहारदीवारी का निर्माण 1.99 करोड़ रुपये की निर्मित है। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, जिन पर नौ करोड़ रूपये लागत आयी है। इससे यात्रियों को आगमन एवं प्रस्थान में आसानी होगी, कम पैदल चलना पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि सर्किट हाउस में भव्य नवीन सभागार निर्माण कार्य भी लोकार्पण हुआ। नीति आयोग द्वारा मॉडल विकास खंड में चयनित सेवापुरी ब्लाक के 16 ग्रामों के संपर्क मार्ग से जोड़ने का कार्य। इस 4.58 करोड़ रुपये लागत आयी है। लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर में मरीजों के लिए माड्यूलर किचन, मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, आवास आदि के कार्य पूर्ण कर ऊंची करण परियोजना पर लागत 6.49 करोड़ रुपये लागत आयी है।
उन्होंने बताया कि जंसा में किसानों की आय बढ़ाने में लाभकारी बहुउद्देशीय बीज भंडार एवं प्रौद्योगिकी केंद्र परियोजना किसानों को समर्पित की गई। इससे उस क्षेत्र के किसान एक स्थान से कृषि निवेश एवं जानकारी आदि की सुविधा पा सकेंगे।


भारत