उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

न्यूटाउन में बिना पिंजड़े का चिड़ियाघर बनाने के लिए तृणमूल सरकार ने केंद्र से मांगी अनुमति



कोलकाता। राज्य सरकार ने न्यूटाउन में बिना पिंजड़ेवाला चिड़ियाघर बनाने की पहल की है। इसके लिए पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने केंद्र सरकार केंद्र सरकार से अनुमति मांगी है। सूत्रों के अनुसार, सैटेलाइट टाउनशिप न्यू टाउन इको पार्क में छोटा एवं पिंजड़ा रहित चिड़ियाघर बनाने की अनुमति मांगी गई है। 

प्रस्ताव के अनुसार, चिड़ियाघर में दो खंड होंगे। एक शाकाहारी पशुओं के लिए और दूसरा मांसाहारी जीवों के लिए होगा। यहां हरिणालय नामक एक डियर पार्क पहले से है। अगर केंद्र सरकार से मांसाहारी खंड बनाने की इजाजत मिलती है तो वहां तेंदुए, बाघ, लकड़बग्घे, जंगली कुत्ते आदि रखे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कोलकाता के अलीपुर स्थित चिड़ियाखाना को दक्षिण 24 परगना में स्थानांतरित करने की बात चल रही है। 
 
 


स्थानीय