उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

तीसरी लहर की आहट : बंगाल में 15 अगस्त तक बढ़ा कोरोना नाइट कर्फ्यू, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी



 
कोलकाता। कोविड-19 की लहर की आहट के बीच आज पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन को 15 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा और इमरजेंसी सर्विसेज को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर रोक रहेगी।  
राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गयी। अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के बाद कोरोना प्रतिबंधों को जारी रखे जाने की सिफारिश की है।
अधिसूचना के मुताबिक स्वास्थ्य सेवाएं, कानून एवं व्यवस्था, कृषि उपज, आवश्यक वस्तुओं तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर लोगों और वाहनों की आवाजाही तथा अन्य बाहरी गतिविधियाँ रात नौ से सुबह पांच बजे के बीच सख्ती से प्रतिबंधित रहेंगी।


स्थानीय