उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

भाजपा पार्षद पर बिफरे दिलीप घोष, कहा - काम नहीं करने पर उनके घर के सामने फेकें कचरा




कोलकाता। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष ने आज अपनी ही पार्टी के एक पार्षद के नाराजगी दिखाई। उन्होंने खड़गपुर इलाके में जलजमाव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों से कहा कि वह भाजपा पार्षद काम नहीं कर रहे हैं, तो उनके घर के सामने जाकर कचरा फेंके और शौच करें। यहां तक कि पार्षद को लैंप पोस्ट से बांध दें। दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने विधायक व एमपी कोटे का पैसा पहले ही नगर पालिका को दिया था, लेकिन अभी तक खर्च नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन व सड़क अवरोध करने पर मैं आपके साथ हूं।
हालांकि, घोष के इस बयान पर स्थानीय बीजेपी पार्षद ने कड़ी आपत्ति जताई है और कहा कि उन्हें एक जनप्रतिनिधि के बारे में इस तरह की अशोभनीय भाषा नहीं कहनी चाहिए। 


स्थानीय