बांग्लादेशी गांव पर कट्टरपंथियों का हमला, हिंदू घरों और कई मंदिरों को तोड़ा
ढाका। बांग्लादेश में एकबार फिर कट्टरपंथियों हिंदू घरों और कई मंदिरों को निशाना बनाया है। इन लोगों 50 से ज्यादा हिंदुओं के घरों और लगभग चार मंदिरों को तोड़ दिया। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते हमलों का एक कारण हिफ़ाज़त-ए-इस्लाम जैसे संगठनों का देश में तेजी से लोकप्रिय होना है। मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी ढाका यात्रा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा था।
इस हमले का विरोध करने वाले कई हिंदू घायल हो गए। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और कानून प्रवर्तन मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने कई हिंदू मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ के संबंध में दर्ज मामले में अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।