बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

हाईकोर्ट से बंगाल सरकार को झटका, पुलिस को घर छोड़कर गए लोगों को लौटाने का दिया आदेश



 
कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को एक बार फिर  झटका देते हुए पुलिस को डायमंड हार्बर में बेघर परिवारों को पर्याप्त सुरक्षा के साथ तुरंत घर लौटने का आदेश दिया। कोर्ट ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट अगले 45 दिनों के भीतर अदालत में पेश करने को कहा है। चुनाव के बाद बीजेपी लगातार हिंसा का आरोप लगा रही है, जबकि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी हिंसा के आरोप को पूरी तरह से खारिज कर रही हैं। 
उल्लेखनीय है कि तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में चुनाव के एक दिन बाद से ही भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान करने एवं कई परिवारों को बेघर करने का आरोप लगा था। उसके खिलाफ आठ निवासियों ने हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया था, पर तृणमूल विधायक गयासुद्दीन मुल्ला ने शिकायतकर्ताओं के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई थी।
 इस मामले में राज्य सरकार ने कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है। हालांकि न्यायाधीश ने आदेश दिया कि उन्हें पुलिस सुरक्षा के साथ घर वापस किया जाए. पुलिस को एक माह तक सुरक्षा देनी होगी. वहीं 45 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देनी होगी।


स्थानीय