उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

शारदा मामला: ईडी ने दायर की चार्जशीट, टीएमसी नेता कुणाल घोष का भी नाम




 कोलकाता। चर्चित शारदा घोटाले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें तृणमूल  महासचिव कुणाल घोष का भी नाम है। इस चार्जशीट के बाद तृणमूल कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है। कुणाल घोष ने आरोप लगाया है कि बदले की भावना से यह कार्रवाई की गई है।  उन्होंने कहा, “2013 में जब यह मामला उठा था तभी मैंने जांच एजेंसियों का सहयोग किया था। इसके अलावा भी कई अहम सबूत दिए थे, लेकिन चार्जशीट दाखिल करने में ईडी को 8 साल लगे हैं।” 
उल्लेखनीय है कि शारदा ग्रुप की चिटफंड कंपनी ने लोगों को लुभावने ऑफर देकर करोड़ों का चूना लगाया था। कंपनी ने लोगों के पैसों को 34 गुना करके देने का दावा किया था। इसके लिए उन्होंने पैसे को 25 साल तक जमा करने के लिए कहा था। 


स्थानीय