उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बॉडीगार्ड की मौत के मामले में शुभेंदु के आज सीआईडी कार्यालय में हाजिर होने की संभावना कम


  
 
कोलकाता।नंदीग्राम से बीजेपी विधायक व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बाडीगार्ड शुभब्रत चक्रवर्ती की मौत मामले में आज सीआईडी के समक्ष हाजिर नहीं होंगे। सीआइडी ने सोमवार को तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारी के सीआईडी कार्यालय में हाजिर होने की संभावना बहुत ही कम है। उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी को सोमवार सुबह 11 बजे भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय में हाजिर होने को कहा गया है। करीब तीन वर्ष पहले शुभब्रत चक्रवर्ती की मौत हो गई थी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आत्महत्या बताते हुए मामला बंद कर दिया था। इस बीच विधानसभा चुनाव के बाद अचानक शुभब्रत की पत्नी ने थाने में हत्या होने की आशंका जताते हुए मामले की फिर से जांच करने की मांग शुरू कर दी। इसके बाद जुलाई में यह केस सीआइडी को सौंप दिया गया। 


स्थानीय