उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

भवानीपुर सीट : भाजपा से प्रियंका टिबरेवाल ने भरा नामांकन



कोलकाता। भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबड़ेवाल ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी और रूद्रनील घोष भी उपस्थित थे। इस सीट पर माकपा से माकपा  से श्रीजीव विश्वास उम्मीदवार हैं। हालांकि,  कांग्रेस ने भवानीपुर से उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है। भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को मतदान होगा।

प्रियंका ने कहा कि यह अन्याय के खिलाफ लड़ाई है। पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए यह न्याय की लड़ाई है। मैं भवानीपुर के लोगों से कहना चाहूंगी कि उन्हें एक बड़ा मौका मिला है, उन्हें आगे आकर इतिहास बनाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि पेशे से वकील प्रियंका टिबरेवाल 2014 में बीजेपी में शामिल हुईं। एक समय में वह बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार थी। 


स्थानीय