बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

1528 करोड़ रु की बैंक धोखाधड़ी में सीबीआई छापे



नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 1528.05 करोड़ रुपये की बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को दिल्ली की एक निजी कंपनी के हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक इकाइयों पर छापेमारी की तथा इसके प्रोमोटर एवं मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) और दो अन्य कंपनियों के निदेशकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेसर्स इंडियन टेक्नोमैच कंपनी लिमिटेड और इसके प्रोमोटर एवं सीएमडी राकेश कुमार शर्मा एवं अन्य, मेसर्स गुरुपथ मर्केडाइज लिमिटेड (कार्पोरेट गारंटर) कोलकाता और मेसर्स थंडर ट्रेडर्स लिमिटिड (कॉर्पोरेट गारंटर) कोलकाता एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा एवं पंवटा साहिब समेत आरोपियों के कई ठिकानों पर पर छापे मार कर तलाशी ली गई।
आरोप है कि एक साजिश के तहत बैंक ऑफ इंडिया समेत 16 सरकारी एवं निजी बैंकों के एक संघ को 1528.05 करोड़ रुपये क्रेडिट के तौर पर लेकर का नुकसान पहुंचाया गया। यह नुकसान 2008 से 2013 के दौरान किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2016 में इसे घोखाधड़ी का मामला घोषित किया गया था।


स्थानीय