उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

करीब 30 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाला गया


 
वाशिंगटन। कतर एयरवेज के विमान के जरिए करीब 30 अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल लिया गया है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, “ कतर एयरवेज की चार्टर उड़ान कल काबुल से 28 अमेरिकी नागरिकों और सात वैध स्थायी निवासियों के साथ रवाना हुई। हम कतर के अधिकारियों के आभारी हैं, जिन्होंने हमारे साथ इन उड़ानों का समन्वय जारी रखा।”
श्री प्राइस ने जोर दिया कि विदेश मंत्रालय अमेरिकियों और अफगानों की मदद करना जारी रखेगा जो अफगानिस्तान छोड़ना चाहते हैं।उन्होंने कहा , “ अंतरराष्ट्रीय समुदाय इन उड़ानों में तालिबान के सहयोग की सराहना करता । अमेरिकी नागरिकों और अफगानों को आवाजाही की पूरी स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए हम अपनी भागीदारी जारी रखेंगे।”


स्थानीय