उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता ने सौमित्र चटर्जी के निधन पर जताया दुख


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मशहूर बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय और बंगाली सिनेमा ने एक महान कलाकार को खो दिया है। सुश्री बनर्जी ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “फेलूदा अब नहीं रहे। 'अपु' ने हम सबको अलविदा कह दिया है। सौमित्र (दा) दुनिया से विदा हो गये हैं। वह अपने जीवनकाल के लेजेंड रहे। अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय और बंगाली सिनेमा ने एक महान कलाकार को खो दिया है। हम सब उन्हें बहुत याद करेंगे। बंगाल का फिल्म जगत अनाथ हो गया है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “फिल्म निर्देशक सत्यजीत राय निर्देशित फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले सौमित्र दा को फ्रांस के लीजन ऑफ ऑनर पुरस्कार, भारत में दादा साहब फाल्के पुरस्कार, बंगा विभूषण, पद्म भूषण और कई राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। उनका निधन बहुत बड़ी क्षति हैं। उनके परिवार, फिल्म जगत और दुनिया भर के उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
गौरतलब है कि अभिनेता सौमित्र चटर्जी का कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने के 38 दिन बाद आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।
सौमित्र चटर्जी 85 वर्ष के थे और उनके घर में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद छह अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना की जांच रिपोर्ट 14 अक्टूबर को निगेटिव आई थी। इसके बाद भी उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया था क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानी हो रही थी।


स्थानीय