बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

एनसीबी सतर्कता टीम ने की वानखेड़े पर लगे आरोपों की जांच शुरू



मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक सतर्कता टीम ने क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य के खिलाफ रिश्वत के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
एनसीबी के उप महानिदेशक (दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने यहां मीडिया कर्मियों से कहा कि मामले में गवाह प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया है कि क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी ने बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई के लिए 25 करोड़ रुपये रिश्वत की मांग की थी
श्री सिंह ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने श्री वानखेड़े को निलंबित करने के मुद्दे पर कहा कि इस मामले में कोई भी निर्णय पांच सदस्यीय सतर्कता टीम को सबूत मिलने के बाद ही लिया जाएगा।


भारत