बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

बंगाल : फिर उठी ‘कामतापुरी’ अलग राज्य की मांग


कोलकाता/सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में एकबार कामतापुरी राज्य की मांग उठी है। आज जलपाईगुड़ी कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग में प्रदर्शन किया और दोपहर में शहर के चारों ओर केपीपी का विशाल जुलूस निकाला गया।  प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार से चंदा और अब भीख नहीं चाहिए। हालांकि,  तृणमूल कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल के आठ जिलों को लेकर मिलाकर अलग कामतापुर राज्य तत्काल बनाने की मांग पर कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) के जलपाईगुड़ी जिले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया है।


स्थानीय