कोलकाता/सिलीगुड़ी। पश्चिम बंगाल में एकबार कामतापुरी राज्य की मांग उठी है। आज जलपाईगुड़ी कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग में प्रदर्शन किया और दोपहर में शहर के चारों ओर केपीपी का विशाल जुलूस निकाला गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राज्य सरकार से चंदा और अब भीख नहीं चाहिए। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस मांग का विरोध किया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल के आठ जिलों को लेकर मिलाकर अलग कामतापुर राज्य तत्काल बनाने की मांग पर कामतापुर पीपुल्स पार्टी (यूनाइटेड) के जलपाईगुड़ी जिले के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा।जलपाईगुड़ी जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच 2007 में हुए असैन्य परमाणु समझौते को 18 साल बाद नई गति मिली है। अमेरिका के ऊर्जा विभाग (DoE) ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के डिजाइन और निर्माण की अंतिम मंजूरी दे दी है। यह कदम दोनों देशों के रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करेगा।
पाथरप्रतिमा: सोमवार रात दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा में बणिक परिवार के घर में हुए भीषण विस्फोट और आगजनी में परिवार के सात सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो नवजात थे। इस हादसे में परिवार की एक महिला सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस के अनुसार, यह विस्फोट घर में रखे पटाखों के कारण हुआ।
रेड रोड पर ईद-नमाज में ममता बनर्जी के साथ अभिषेक भी पहुंचे