उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

केएमसी चुनाव: कोलकाता में 19 दिसंबर को चुनाव कराने का ऐलान; टीएमसी की सूची कल, उम्मीदवारों को लेकर अटकलें तेज



 
 कोलकाता। कोलकाता नगर चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने एक ओर जहां 19 दिसंबर को को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की है, वहीं तृणमूल कांग्रेस द्वारा कल उम्मीदवारों की सूची जारी किए जाने की खबर है। आयोग की अधिसूचना के अनुसार 19 दिसंबर को कोलकाता के 144 वार्ड में मतदान होंगे तथा चुनाव की प्रक्रिया 22 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के नगर निकाय चुनाव से संबंधित बीजेपी की याचिका पर कलकत्ता हाई कोर्ट 29 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही थी, लेकिन इसके पहले ही गुरुवार की सुबह राज्य चुनाव आयोग ने कोलकाता में 19 दिसंबर को चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है।
इसके साथ ही इस बात की भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि किसे टिकट मिलेगा।  इस बात को लेकर चर्चा है कि कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम, जो कि विधायक और परिवहन मंत्री भी हैं तथा तीन अन्य विधायक अतिन घोष, देवव्रत मजूमदार और देबाशीष कुमार भी निगम में हैं। इधर, टीएमसी ने अब एक व्यक्ति, एक कार्यकाल की नीति लागू की है। ऐेसे में इन्हें लेकर संदेह बना हुआ है। इससे पहले तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान ‘एक आदमी, एक पद’ की नीति की घोषणा की थी, जिसके बाद कई नेताओं के पद छांटे गए हैं। 


स्थानीय