उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

कोलकाता नगर निगम चुनाव : बीजेपी उम्मीदवारों का ऐलान



 कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने आज उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। पार्टी ने  युवा-महिला और पुराने कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है। उल्लेखनीय है कि केएमसी चुनाव 19 दिसंबर को होंगे। बीजेपी ने 144 वार्ड के लिए 48 युवा उम्मीदवारों को उतारा है। 50 से अधिक महिला उम्मीदवार उतारे गए हैं। बीजेपी सूत्रों के अनुसार,  पेशे से 5 वकील, 3 डॉक्टर और 4 शिक्षक और 4अध्यापक हैं।   
पार्टी के प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य के अनुसार, कोलकाता एवंहावड़ा सहित सभी नगरपालिका के चुनाव एक साथ करने की मांग को लेकर कोर्ट में मामला दायर किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है कि बीजेपी चुनाव मैदान से हट नहीं रही है। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए 75 फीसदी उम्मीदवारों के नाम दो माह पहले ही तय कर लिए गए थे।  


स्थानीय