बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

मेरा राकेश टिकैत से है गहरा रिश्ता: सुरजेवाला



नयी दिल्ली। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि किसान नेता राकेश टिकैत से उनका गहरा नाता है और उन पर लगने वाला यह आरोप गलत नहीं है।
श्री सुरजेवाला ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के ‘किसान बहाना मोदी निशाना’ सत्र में कहा कि उनके भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत से संबंध है और उनका यह मिट्टी का रिश्ता है और इस तरह का रिश्ता देश के हर किसान और मजदूर का एक दूसरे से रहता है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख से पूछा गया था कि सरकार ने कृषि विरोधी तीनों कानून वापस ले लिए हैं, इसके बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान वापस जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। उनसे पूछा गया कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह श्री टिकैत के साथ मैनेज करते हैं जिसके कारण किसान वापस नहीं जा रहे हैं।
श्री सुरजेवाला ने इसका जवाब देते हुए कहा, “हमारा राकेश टिकैत जी से रिश्ता है.., बिल्कुल सही कहा और आज मैं खुलासा करूंगा। हमारा उनसे जमीन का पसीने का रिश्ता है, मिट्टी का रिश्ता है, मेहनत का रिश्ता है, भाईचारे का रिश्ता है और गांव के पड़ोस का रिश्ता है।”


भारत