उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

कोलकाता नगर निगम चुनाव : बुखार मापने के लिए नियुक्त होंगे 5000 कर्मचारी, 24 घंटे में कोरोना से 507 संक्रमित, 9 की मौत



 
कोलकाता। ओमिक्रोन ने सभी की दहशत बढ़ा दी है। इसी बीच कोलकाता नगर निगम का चुनाव भी होना है। ऐसे में  19 दिसंबर को होनेवाले चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग कोई चूक नहीं छोड़ना चाहता है। इसके लिए आयोग प्रत्येक वार्ड में एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ की नियुक्ति करेगा।  पूरे राज्य में कुल 5000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। आयोग सूत्रो के अनुसार,  कोलकाता के 144 वार्डों के हर बूथ पर मतदाताओं का बुखार मापा जाएगा और बुखार या कोई अन्य लक्षण नहीं है, तभी मतदान केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। कुल चार हजार 642 में कुछ स्टाफ सदस्य होंगे जो प्रत्येक मतदाता के शरीर के तापमान को मापेंगे।


स्थानीय