बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

कश्मीर में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए




श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ में तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए।
पुलिस ने बताया कि शाेपियां जिले के चेक चोलान गांव में आतंकवादियों के छिपने की सूचना मिलने पर पुलिस, जवान और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमों ने मिलकर इस इलाके को चारो तरफ से घेर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “ चेक चोलन गांव में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी के ठिकाने का पता लगने पर आतंकवादी ने खोजी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं, इसी दौरान खोजी दल की तरफ से जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए।”
मारे गए तीनों आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पायी है।
सूत्रों ने बताया कि तीनों आतंकवादी ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ से जुड़े थे।
उन्होंने बताया कि कश्मीर में इस महीने आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह दूसरी मुठभेड़ है। एक दिसंबर को पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का स्थानीय कमांडर यासिर पारे और दक्षिण कश्मीर में एक विदेशी आतंकवादी फुरकान उर्फ ​​अली बही मारा गया था। यासिर पारे संगठन का एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विशेषज्ञ था।
कश्मीर में इस साल 140 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं।


भारत