बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

अटल जी की याद में भजन संध्या का आयोजन




नयी दिल्ली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती पर कल डॉ0 अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में एक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द मुख्य अतिथि होंगे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं लोक अभियान के अध्यक्ष विजय गोयल पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर पिछले 30 वर्षों से भजन संध्या का आयोजन करते आए हैं। इस वर्ष के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री गोयल ने बताया कि राष्ट्रपति श्री कोविन्द पहले अटल जी पर लगी चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे और तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध एवं गजल गायक हरिहरन जी भजनों की प्रस्तुति करेंगे।
श्री गोयल ने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। वहीं शाम को राष्ट्रपति भजन संध्या के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा विशेष रूप से कार्यक्रम में भाग लेने आएंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली समेत देशभर में अटल जी के जन्मदिवस पर अस्पतालों में फल वितरण, रक्तदान शिविर, मास्क, सैनिटाइजर और कम्बल वितरण आदि सेवा के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।


भारत