उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल में सतर्कता: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 जनवरी को बंद रहेंगे दक्षिणेश्वर, बेलूर मठ और कई क्लबों के कार्यक्रम रद्द



कोलकाता। कोरोना को फिर पैर पसारते देख पश्चिम बंगाल सरकार सतर्क हो गई है। दक्षिणेश्वर मंदिर में प्रतिवर्ष एक जनवरी को कल्पतरू उत्सव होता है, लेकिन इस बार आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा, बेलूर मठ नये साल के पहले 4 दिन रहेगा।  बेलूर मठ को 5 जनवरी से नियमों के अनुसार, सुबह 8 से 11 बजे तक और अपराह्न 3 से 5 बजे तक खुला रखा जाएगा। उधर,  दूसरी ओर, कोलकाता के कई क्लबों ने अपने कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। कलकत्ता स्वीमिंग क्लब, रॉयल कोलकाता क्लब, टॉली क्लब आदि ने  31 दिसंबर होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिए हैं।  


स्थानीय