अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

मोदी ने सोनभद्र व मिर्जापुर को दी बड़ी सौगात



सोनभद्र/मीरजापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोनभद्र व मीरजापुर जिले को बड़ी सौगाता दी। उन्होंने वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से आज विन्ध्य क्षेत्र के सोनभद्र व मिर्जापुर जिले की 23 ग्रामीण पाईप लाईन परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से विन्ध्य क्षेत्र के सोनभद्र व मिर्जापुर की 23 ग्रामीण पाईप लाईन परियोजनाओं का शिलान्यास के अलावा सोनभद्र जिले के एनआरएलएम समूह की गुरमुरा निवासी श्रीमती फूलपत्ती देवी से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने फूलपत्ती देवी की हौसला अफजाई करते हुए कोरोना काल में फूलपत्ती व उनके टीम द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बड़ी संख्या में मास्क बनाकर उपलब्ध कराने की तारीफ की। उन्होंने ग्रामीण पाईप पेयजल परियोजना के शिलान्यास के बाद योजना के पूरा होने पर शुद्ध पेयजल की उपलब्धता व महिला जागरूकता पर बल दिया। उन्होंने पानी बचाने व शुद्ध पेयजल के उपयोग करने पर बल दिया।
श्री मोदी जी ने जन कल्याण के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन की बड़ी समस्या जब हल होने लगती है, तो अपने-आपमें एक विश्वास जागृत होने लगता है, जिस प्रकार से विन्ध्य क्षेत्र के लोगों में उत्सव की उत्साह देखने को मिल रहा है। यह योजना का मूल्य बढ़ाने के प्रति संवेदना देखने को मिल रहा है। सरकार समस्याओं को समझती है और प्रयास भी कर रही है। मॉ विन्ध्यवासिनी का विशेष कृपा है, जो लाखों परिवारों के भलाई के लिए शुद्ध पेयजल की योजना का शुभारंभ हो रहा है, ‘‘नल से जल हर घर ‘‘ पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के धंधरौल बॉध के करमांव गांव में उपस्थित होकर पूरी टीम के साथ जो प्रयास किया है, वह प्रशंसीनय है।
श्री मोदी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी के साथ ही वर्चुअल रूप से जुड़े सभी की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि उत्तर प्रदेश की गर्वनर श्रीमती आनन्दी बेन पटेल के साथ ही सरकारी अमले से जुड़ें अधिकारी व कर्मचारी भी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने सभी नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि विश्वास, पवित्रता, आस्था का केन्द्र बिन्दु विन्ध्य क्षेत्र रहा है।
उन्होंने रहीमदास के श्लोकों का उल्लेख करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विन्ध्याचल क्षेत्र मॉ गंगा के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण नदियों का क्षेत्र है। प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण होने के बाद भी विन्ध्य क्षेत्र सूखा से प्रभावित होता रहा है। विन्ध्याचल क्षेत्र की इस बड़ी समस्या को दूर करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने वर्चुअल रूप से शुभारंभ के बाद अपने सम्बोधन में स्व0 सोनेलाल पटेल के जीवन संघर्षों की भी सराहना की और कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के 3 हजार गांवों के 42 लाख लोगों का जीवन शुद्ध पेयजल से बदलेगा। (एजेंसी)


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.