अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

अश्विनी वैष्णव ने किया दुर्घटनास्थल का निरीक्षण




दोमोहनी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी जिले में बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुर्घटना को बेहद दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इसकी उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ ट्रैक साइट एवं लोकोमोटिव का निरीक्षण किया है। फिलहाल प्रथमदृष्टया जो जानकारी सामने आई है उससे यही पता चला है कि लोकोमोटिव के एक उपकरण में दिक्कत आई थी।
बीकानेर- गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633 अप) के 12 डिब्बे गुरुवार को शाम पांच बजे पश्चिम बंगाल में न्यू दोमोहानी और न्यू मेनागोरी स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए थे। जिसमें अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है तथा इस हादसे में घायलों की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है। मृतकों में लालू कुमार, चिरंजीत बर्मन, सहिदा खातून, सुभेष रॉय, सुमन देय, शांता देवी पंत तथा तीन अन्य शामिल है। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।जानकारी के अनुसार, घायलों का इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज, मयनागुरी ग्रामीण अस्पताल और जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है।
रेलवे ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के लिए एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल व्यक्तियों के लिए 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है तथा अनुग्रह की राशि देने का काम शुरू भी किया जा चुका है।
रेलवे अधिकारी ट्रेनों की आवाजाही को सामान्य करने के लिए पटरियों की मरम्मत का काम करवा रहे हैं तथा लगभग राहत व बचाव का काम पूरा हो गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के 290 यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन आज सुबह गुवाहाटी आ गयी है।
दुर्घटना के बाद कुछ गाड़ियों के मार्ग बदल दिए गए हैं इनमें 12346 गुवाहाटी-हावड़ा-सरायघाट एक्सप्रेस, 12505 कामख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12520 कामख्या-एलटीटी एक्सप्रेस, 15622 गुवाहाटी-बाड़मेड़ एक्सप्रेस, 20502 नयी दिल्ली-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस, 13173 सियालयद-अगरतला-कंचनजंघा एक्सप्रेस, 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ -अवध-असम एक्सप्रेस, 12507 त्रिवेंद्रम-सिल्चर एक्सप्रेस और 22450 नयी दिल्ली गुवाहाटी एक्सप्रेस शामिल हैं।


स्थानीय

  • राज्य में कानून-व्यवस्था की निगरानी के लिए नबान्न के पास विशेष मॉनिटरिंग सेल

    कोलकाता। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए नबान्न नई व्यवस्था कर रहा है। राज्य सचिवालय के पास स्थित डीजी के कंट्रोल रूम में एक विशेष मॉनिटरिंग सेल बनाया जा रहा है, जिससे राज्य के किसी भी स्थान का सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकेगा। पुलिस और नबान्न के सूत्रों के मुताबिक, इसका उद्देश्य 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले एक 'विशेष कक्ष' का उद्घाटन करना है। यह कदम पूरे बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बेहतर निगरानी रखने के लिए उठाया गया है।

  • अभिषेक बनर्जी की बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में सीबीआई जांच से इनकर

    नई दिल्ली/ कोलकाता। अभिषेक बनर्जी की नाबालिग बेटी को लेकर अभद्र टिप्पणी के मामले में गिरफ्तार दो महिलाओं को पुलिस हिरासत में प्रताड़ित करने के आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की याचिका खारिज कर दी है। इसके बजाय, तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, जिसमें तीन आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व डीआईजी, प्रेसीडेंसी रेंज आकाश मघारिया करेंगे। अन्य दो सदस्य आईपीएस स्वाति भंगारिया और सुजाता कुमारी वीणापानी हैं। सुप्रीम कोर्ट के आद

  • ममता ने वक्फ बिल के खिलाफ रानी रासमणि रोड पर विरोध प्रदर्शन का किया आह्वान

    कोलकाता। वक्फ बिल के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस मुखर होने जा रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को 30 नवंबर शनिवार को एक बड़ी रैली आयोजित करने का निर्देश दिया है। यह रैली रानी रासमणि रोड पर आयोजित की जाएगी, जहां तृणमूल अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष और इटाहार विधायक मोशरफ हुसैन इसका नेतृत्व करेंगे। इस आयोजन में तृणमूल के मुख्य सचिव कल्याण बंद्यापाध्याय लोकसभा में वक्फ बिल पर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करेंगे, जबकि मेयर फिरहाद हकीम भी उपस्थित रहेंगे। तृणमूल कांग्रेस पहले ही वक्फ