उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे




नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के उम्मीदवार के तौर पर गोरखपुर शहर की सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उत्तर प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण की सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि विधानपरिषद सदस्य एवं लोकप्रिय नेता श्री आदित्यनाथ और श्री मौर्य को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है।
भाजपा की उम्मीदवारों की इस पहली सूची में मथुरा से प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा, आगरा ग्रामीण से पूर्व राज्यपाल और भाजपा उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या , नोएडा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज शर्मा , शाहजहांपुर से वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना और सरधना से संगीत सोम के जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।
भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के तहत 113 सीटों पर होने वाले मतदान के मद्देनजर 105 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पहले चरण में 58 में से 57 और दूसरे चरण में 55 में से 48 उम्मीदवारों की घोषणा हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री श्री सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने 13 जनवरी को हुई एक बैठक में इन नामों पर मुहर लगाई गयी थी।
भाजपा ने अपने 83 मौजूदा विधायकों में से 63 विधायकों को दोबारा टिकट दिया है जबकि 20 विधायकों के टिकट में काट दिए हैं। इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है और 21 नए चेहरों को मौका दिया गया है ।
श्री प्रधान ने दावा किया उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा , “ श्री आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2017 में उत्तर प्रदेश में बनी भाजपा सरकार को सर्वसमाज ने आशीर्वाद दिया है। गुंडाराज और भ्रष्टाचार खत्म हुआ है और यहाँ एक संवेदनशील और जनकल्याणकारी शासन है।


भारत

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।

  • नागरिकता संशोधन नियम के तहत नागरिकता प्रमाण पत्रों का वितरण शुरू

    केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि गत मार्च में सीएए से संबंधित अधिसूचना जारी किये जाने के बाद योग्य लोगों को नियमों के अनुसार नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण शुरू हो गया है।