उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4,546 नए मामले




कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना महामारी के 4,546 नए मामले सामने आए है और 37 लोगों की मौत हुई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढकर 20,302 हो गई।
उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक 678 मामले है। इसके बाद कोलकाता जिले में 496 है।
बीरभूम में, नए मामलों की संख्या बढ़कर 300 हो गई, इसके बाद जलपाईगुड़ी (295), हुगली में 280, दक्षिण 24 परगना में 278, नादिया 250, दार्जिलिंग 241, पश्चिम मेदिनीपुर 198, बांकुरा 175, हावड़ा में 172, दक्षिण दिनाजपुर में 156) और पुरबाबर्धमान में153 मामले है।
राज्य में अभी 94,535 सक्रिय मामले है।


स्थानीय