उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ममता ने की 'द्वार-द्वार सरकार' कार्यक्रम की घोषणा


बांकुड़ा। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बांकुड़ा के खाटुरा में एक प्रशासनिक जनसभा के दौरान 'द्वार-द्वार सरकार ' नाम से नये कार्यक्रम की घोषणा की। सुश्री बनर्जी ने बताया कि इस परियोजना के तहत एक दिसंबर को शाम शुरू हो जाएगा और 30 जनवरी तक जारी रहेगा। इस परियोजना के तहत प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रखंड में मध्याह्न 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 'द्वार-द्वार सरकार ' कार्यक्रम के दौरान जिन कमियों तथा कठिनाइयों को उठायेंगे, उनका तत्काल समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को जिस चीज की जरूरत होगी, उन्हें तत्काल पूरी किया जाएगा। यदि प्रशासन के बाद उस समय लोगों की जरूरत की चीजें नहीं होगी, तो उसकी सूची बनाई जाएगी। लोगों को सार्वजनिक सेवा परियोजनाओं की अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।


स्थानीय