उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल : स्कूल-कॉलेज खोलने की मांग में एसएफआई का प्रदर्शन, पुलिस के साथ झड़प



 
 
कोलकाता। कोविड-19 महामारी के भय से बंगाल में बंद स्कूलों को फिर से खोलने की मांग में आज एसएफआई ने राज्य के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता से लेकर सिलीगुड़ी, मालदह तक आंदोलन किया गया। उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह बारासात रेलवे स्टेशन से जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने कई प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार भी किया है। इस बीच अपनी में एसएफआई समर्थकों ने कोलकाता एयरपोर्ट के समक्ष भी विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई महासचिव सृजन भट्टाचार्य ने कहा, ‘हमारे विरोध की भाषा और मजबूत होगी। सरकार जितनी ऊर्जा मासूम विद्यार्थियों की पिटाई में खर्च कर रही है, उतनी ही पहल स्कूल-कॉलेज को खोलने के लिए की जाती, तो बेहतर होता। राज्य में शराब की दुकानें और बार खुले हुए हैं, लेकिन स्कूल क्यों नहीं खुला?” (तस्वीर फेसबुक से साभार)


स्थानीय