बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

नेता जी ने कहा 100 क्‍या 200 सीटें ले लेना, अखिलेश ने दी सिर्फ एक :शिवपाल यादव




लखनऊ। समाजवादी पार्टी  के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया  के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  का दर्द एक बार फिर छलका है। उन्होंने कहा कि उन्होंने एसपी नेतृत्व से 35 सीटें मांगी थी, लेकिन उन्हें महज एक सीट मिली. वहीं शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उन्होंने एसपी के लिए अपनी पार्टी की कुर्बानी दी है.शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमें भरोसा दिया गया था कि आपके समर्थक उम्मीदवारों को भी टिकट देंगे, लेकिन किसी को भी टिकट नहीं दिया गया. हमने तो केवल 100 सीटों की मांग थी, लेकिन नेता जी (मुलायम सिंह यादव) ने कहा था 200 लेना. इसके बाद मैंने 65 सीटों की लिस्ट अखिलेश को दी. बाद में संख्या घटाने को कहा गया. फिर मैंने 45 नामों की लिस्ट दी तो फिर कहा गया अभी भी ज्यादा हैं. फिर हमने जीतने वाले 35 प्रत्याशियों के नाम दिए, जिस पर बोला गया यह भी बहुत ज्यादा है. इसके बाद हमने कहा जिसे सही लगे उसे टिकट दे दें, लेकिन अब मेरे खाते में केवल 1 ही सीट आई है. इस पर भी हमने सब्र कर लिया है.’ वहीं एसपी में शिवपाल के अपमान के कई नेताओं ने पीएसपी का दामन छोड़ दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं. फिरोजाबाद के बाद एसपी के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं और इन नेताओं का दावा है कि वह अखिलेश यादव के खिलाफ चुनान प्रचार करेंगे. पीएसपी नेताओं ने एसपी पर अपमानित करने का आरोप लगाया है। 


भारत