उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

कोलकता के होटल से मिला अपहृत प्रतिष्ठित हीरा व्यवसायी का शव



 
कोलकाता। सोमवार को अपहृत एक व्यवसायी का शव आज  महानगर कोलकाता के एक होटल से बरामद किया गया। उक्त व्यवसायी की पहचान बड़ाबाजार के प्रतिष्ठित स्वर्ण/हीरा व्यवसायी, एल्गिन रोड निवासी श्री शांति बैद (चुरू) के रूप में की गई है। कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने  इस बारे में जानकारी दी है। उनके अनुसार, सोमवार देर रात भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक होटल से वैद्य का शव बरामद किया गया। परिजनों ने दावा किया है कि उनका अपहरण कर लिया गया था और लगातार फिरौती के लिए फोन आ रहे थे। होटल का सीसी टीवी फुटेज देखने पर पता चला है कि जब वह होटल में आए थे तो उनके साथ एक और शख्स था। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। भारतीय दंड विधान की धारा 364, 506, 34 और 302 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।


स्थानीय