उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

जोड़ाबागान की बस्ती में लगी आग



कोलकाता। कोलकाता महानगर के वृहत्तर बड़ाबाजार के जोड़ाबागान अंचल की एक बस्ती में शुक्रवार देर रात आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई।  घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर दमकल की 7 गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गईं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने सबसे पहले एक टिन से छाए गए घर में आग देखी। इसके बाद यह तेजी से दो और घरों में फैल गई। बस्ती में ज्यादातर घरों के निर्माण में बांस और लकड़ी का इस्तेमाल किया गया जाता है, जिससे आग तेजी से फैल गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। आसपास के विभिन्न घरों से रसोई गैस सिलेंडर, ज्वलनशील पदार्थ हटा दिए गए।


स्थानीय