उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

भाजपा ने आज 12 घंटे के बंगाल बंद का किया आह्वान, कांग्रेस भी समर्थन में




कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के 108 नगर निकाय क्षेत्रों में मतदान के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज 12 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है।
पार्टी की प्रदेश इकाई ने रविवार को इसकी घोषणा की। पार्टी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को बताया कि बंद का आयोजन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक किया जाएगा। भाजपा ने राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा, “राज्य में मतदान के दौरान अभूतपूर्व हिंसा, हमले, आगजनी और कानून-व्यवस्था तंत्र की पूर्ण विफलता देखी गई।"
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंद का समर्थन नहीं करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा, "हमारे पास राज्य में इस तरह के बंद को बुलाने के लिए संगठनात्मक ताकत नहीं है। अन्यथा हम भी ऐसा करते।"
वहीं तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, "कल सब कुछ सक्रिय और सामान्य रहेगा।" उन्होंने कहा, “हम ऐसी किसी भी चीज का समर्थन नहीं करते है, जिससे आम लोगों को परेशानी हो। हम लोगों को खतरे में डालकर अर्थव्यवस्था को तबाह करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध करते हैं।"
उन्होंने कहा, "जो लोग चुनाव में कुछ नहीं कर सकते है, वे शांति भंग करने और शोर मचाने के लिए बंद का आह्वान कर रहे हैं। राज्य प्रशासन पूरी तरह से काम करता रहेगा। यदि कोई शोर मचाएगा, तो प्रशासन दृढ़ता से उससे निपटेगा।"


स्थानीय