उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

यूक्रेन से लौटे छात्र के लिए ममता ने किया मोदी से अनुरोध




कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्र के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे आगे भी देश में अपनी पढ़ाई जारी रख सके।
श्री मोदी को लिखे पत्र में सुश्री बनर्जी ने कहा, ''सर, यह एक अभूतपूर्व युद्ध की स्थिति है जो एक असाधारण समाधान की मांग करती है।''
उन्होंने प्रधानमंत्री से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप और देश के निजी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को समायोजित करने और उन्हें अनुमति देने का सुझाव दिया।
सुश्री बनर्जी ने लिखा,''राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के शर्तों के मुताबिक केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है, जो राष्ट्रीय प्रवेश पात्रता परीक्षा (एनईईटी-यूजी) में उत्तीर्ण हो चुके हैं।''
पत्र में लिखा गया, ''युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे कई विद्यार्थी इस पर खरा नहीं उतर रहे हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि इनकी सुविधा के लिए एक विशेष मामले के रूप में प्रासंगिक दिशानिर्देशों में ढील दी जाए।''
सुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री से इन मेडिकल कॉलेजों में ऐसे मेडिकल स्टूडेंट्स को प्रवेश देने के लिए आवश्यक सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति देने पर विचार करने के लिए कहा।
अपने पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा, ''पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में यूक्रेन में अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर आने वाले विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था करने का ऐलान किया गया है। ऐसे विद्यार्थियों की फीस में भी रियायत दी जाएगी।''


स्थानीय