उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का बड़ा आरोप- बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश रच रहीं ममता बनर्जी




कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अर्जुन सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश रच रही हैं।  भाजपा नेता आसनसोल में बीजेपी की एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को एक और पाकिस्तान बनाने की साजिश कर रही हैं और यही कारण है कि वह और उनकी पार्टी के नेता विभाजन के बारे में बात करते हैं।'

"'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह का समर्थन करती हैं ममता"

सिंह ने कहा कि बनर्जी 'टुकड़े-टुकड़े' गिरोह के बयान का समर्थन करती हैं और वह कहीं न कहीं चाहती हैं कि राज्य एक और पाकिस्तान बने। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नदिया के लगभग 40 लाख लोग उद्योग बंद होने के कारण राज्य के बाहर काम करने को मजबूर हैं।

'एक बिहारी, सौ बिमारी': तृणमूल विधायक के बिगड़े बोल

दरअसल, ममता बनर्जी की पार्टी के एक नेता का विवादित वीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी का है जो एक जनसभा में बिहार विरोधी बयान देते दिखाई दे रहे हैं। तृणमूल विधायक ने बिहार के लोगों को "बीमारी" कहकर संबोधित किया और कहा है कि बंगाल को "बीमारी मुक्त" बना है। वायरल वीडियो में वे कह रहे हैं, "एक बिहारी, सौ बीमारी'। हम रोग नहीं चाहते हैं। बंगाल को रोग मुक्त बनाएं। जय बांग्ला, जय दीदी ममता बनर्जी।"


स्थानीय