उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

टीएमसी नेता की हत्‍या के बाद जलाए गए 40 घर, 10 लोग जिंदा जले




कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख की हत्‍या के बाद बीती रात कुछ लोगों ने बीरभूम के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव मेंकरीब एक दर्जन घरों में आग लगा दी. आग में झुलसने 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. इस अग्नि कांड में चालीस घरों को आग के हवाले किया गया, जोकि अब पूरी तरह से खाक हो गए हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामपुरहाट शहर के बाहरी इलाके में स्थित बोगतुई गांव में घरों से अब तक सात शव बरामद किए जा चुके हैं.हालांकि, दमकल विभाग के एक अधिकारी ने दावा किया कि घटनास्थल से 10 जले हुए शव बरामद किए गए हैं.पुलिस ने कहा कि बरशाल गांव के पंचायत उप प्रमुख एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता भादु शेख का शव सोमवार को इलाके में मिला था.पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

बीरभूम के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बोगतुई गांव में हुई को घटना को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. बीजेपी ने मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की और इस मामले पर जवाब मांगा है.


स्थानीय