उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बीरभूम सामूहिक हत्‍या पर भड़के राज्‍यपाल, कहा- हिंसा की घटना से संकेत मिलता है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है



 पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मंगलवार तड़के हिंसा में दो बच्चों सहित आठ लोगों की मौत के बाद ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात एक बम हमले में बरशाल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख और बोगतुई निवासी भादु शेख की मौत के बाद बोगटुई गांव में घरों में आग लगने के बाद सभी आठ लोगों की मौत हो गई। बरशाल पंचायत पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का नियंत्रण है.इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ में फिर एक बार आमने-सामने हैं। जहां धनखड़ ने बंगाल को मानवाधिकारों के उल्लंघन की प्रयोगशाला बताया है तो वहीं ममता बनर्जी ने उन्हें अनुचित बयानबाजी से बचने को कहा है। घटना के बाद तृणमूल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मंत्री फिरहाद हकीम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय विधायक दल भेजा है।

हालांकि इस बीच बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने हिंसा को 'आगजनी तांडव' कहा। अपना एक वीडियो ट्वीट करते हुए जगदीप धनखड़ ने लिखा, 'भयानक हिंसा और आगजनी की घटना से संकेत मिलता है कि राज्य हिंसा की संस्कृति और जंगलराज के हवाले है। अब तक 8 लोगों की जान जा चुकी है। इस बारे में चीफ सेक्रेटरी से मैंने रिपोर्ट तलब की है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।' 

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, "रामपुरहाट में हिंसा पश्चिम बंगाल में चिंताजनक स्थिति का संकेत देती है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा रही है। बंगाल मानवाधिकारों के उल्लंघन की प्रयोगशाला है। मैं सरकार के साथ सहयोग करना चाहता हूं बशर्ते कानूनी प्रक्रिया का पालन हो।"


स्थानीय