उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बिहार में हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए ने सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा जमाया,जानिये कहां से कौन हुआ विजयी




बिहार में हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए भारी पड़ी है और उसने 24 में से 14 सीटों पर जीत हासिल की है। इस बार 24 सीटों के लिए 187 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। भाजपा 8 सीटों से साथ सबसे आगे रही जबकि राजद को 6 और जदयू को 4 सीटें मिलीं।

किस सीट पर कौन सी पार्टी जीती -

1- नालंदा - रीना यादव, (जेडीयू) 
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू) 
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका - विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)
8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (बीजेपी) 
9-सारण - सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी) 
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी) 
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय) 
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी) 
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी) 
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी) 
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी) 
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी) 
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू) 
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस) 
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी) 

निर्दलीय उम्मीदवार -

1- महेश्वर सिंह- कांग्रेस समर्थित
2- सच्चिदानंद राय- बीजेपी से बेटिकट
3- अंबिका गुलाब यादव- आरजेडी नेता गुलाब यादव की पत्नी.
4- अशोक यादव- आरजेडी नेता राजबल्लभ यादव के भतीजे


भारत

  • कोलकाता महानगर में 10 स्थानों पर छापेमारी, करोड़ो बरामद

    कोलकाता। कोलकाता महानगर में आज 10 स्थानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। लोकसभा चुनाव के 4 चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. अगले सप्ताह दो और दौर की वोटिंग होनी है। फिर 1 जून को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल की कई सीटों पर वोटिंग है। इससे पहले आज, आयकर विभाग ने शहर भर में 10 स्थानों की तलाशी लेकर 1 करोड़ रुपये बरामद किए।

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी जरूरी नहीं

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि जीएसटी के सभी मामलों में गिरफ्तारी की कोई जरूरत नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंद्रेश और जस्टिस बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने सीमा शुल्क अधिनियम एवं जीएसटी अधिनियम से संबंधित प्रविधानों की संवैधानिक वैधता एवं व्याख्या को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखा और कहा कि गिरफ्तारी की आवश्यकता से गिरफ्तारी की शक्ति अलग है।

  • ग्वालियर की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन

    श्रीमती सिंधिया के पार्थिव शरीर को अपराह्न तीन बजे से सात बजे के बीच 27 सफदरजंग स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा और इसके बाद ग्वालियर ले जाया जाएगा।