उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बीरभूम हिंसा मामले में सीबीआई ने 4 लोगों को मुंबई से किया गिरफ्तार




बीरभूम हिंसा के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने गुरुवार (सात अप्रैल) को मुंबई से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एफआइआर में इनके नाम थे। इन्हें आज मुंबई के कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद कल ट्रांजिट रिमांड पर इन्हें बीरभूम के रामपुरहाट में लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक घटना के अगले दिन ही ये लोग मुंबई रवाना हो गए थे। बताते चलें कि बीरभूम के बोगटूई गांव में 21 मार्च को टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद हुई हिंसा में 11 लोगों को जलाकर मार दिया गया था।

वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख की हत्या के बाद बीरभूम जिले के रामपुरहाट क्षेत्र में हुए नरसंहार की स्टेट्स रिपोर्ट गुरुवार को सीबीआइ ने कलकत्ता हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ को सौंप दी। वहीं भादू शेख की हत्या की जांच स्थानीय पुलिस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) को स्थानांतरित करने की मांग वाली याचिका में दावा किया गया है यह मामला बोगटूई गांव में नौ लोगों की हत्या से जुड़ा है, जिन्हें 21 मार्च को उनके घरों में कथित तौर पर जिंदा जला दिया गया था। उच्च न्यायालय के निर्देश पर बोगटूई हिंसा की जांच कर रही सीबीआइ ने कहा कि वह अगर अदालत आदेश देगी तो वह भादू शेख की हत्या की जांच करने को तैयार है।


स्थानीय