पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्तीफा देने के लिए रखे ये 3 शर्तें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले ही इस्तीफा देने के लिए देश के सामने तीन शर्तें रख दी हैं. इमरान खान कह चुके हैं कि वो आखिरी ओवर तक पाकिस्तान के लिए खेलेंगे. यानी कि उनका इशारा पहले से ही साफ था कि वो अंत तक कोई न कोई रास्ता निकालने की जुगत में लगे रहेंगे. हालांकि अब उनके पास वोटिंग में जाने के आलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है.
इमरान की तीन शर्तें
इमरान खान ने पहली शर्त में कहा है कि कुर्सी छोड़ने का बाद उनकी गिरफ्तारी न हो. किसी और मंत्री को भी गिरफ्तार न किया जाए.
दूसरी शर्त के मुताबिक NAB के तहत मुकदमें न दर्ज किए जाएं. वोटिंग की जगह NRO की मांग इमरान खान ने की है.
तीसरी शर्त में इमरान खान ने कहा कि शहबाज शरीफ की जगह कोई और प्रधानमंत्री बनाया जाए.