उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

ईद के मौके पर ममता बनर्जी ने कहा- पूरे हिंदुस्तान में बंगाल जैसी यूनिटी नहीं




 बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज (मंगलवार को) ईद के मौके पर लोगों को संबोधित किया. ममता बनर्जी ने कहा कि, 'आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है. अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है. हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं.' बता दें कि कोलकाता के रेड रोड पर दो साल बाद ईद की नमाज अदा की गई. 2020 और 2021 में कोरोना वायरस के कारण यहां पर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी गई थी. 

पूरे हिंदुस्तान में बंगाल जैसी यूनिटी नहीं

उन्होंने आगे कहा कि मुझको ऐसे लोग बहुत गाली देते हैं, बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. आप लोगों ने मुझे जो लड़ने की शक्ति दी है वो इंसाफ कर सकती है. मैं कहना चाहती हूं कि पूरे विश्व में शांति रहे. आप देखेंगे की जैसी यूनिटी बंगाल में है वैसी पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है. वो लोग इससे जलते हैं. इसी वजह से मेरी बेइज्जती करते हैं और आगे भी करेंगे. उन्हें करने दो, हम उनसे डरते नहीं हैं. हम डरपोक नहीं हैं. हम लड़ते हैं और लड़ना जानते हैं.


स्थानीय