बंगाल सरकार की नई उपलब्धि >>>>>>>>>>>>> पीबीकेएस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया >>>>>>>>>>>>> पुलकित सम्राट ने ज़ी स्टूडियोज के साथ अपनी अगली फिल्म की शुरुआत की >>>>>>>>>>>>> फिल्म थामा में कैमियो करेंगे वरुण धवन >>>>>>>>>>>>> फिल्म जाट में सनी देओल के साथ नजर आयेंगी उर्वशी रौतेला >>>>>>>>>>>>> भारत-अमेरिका परमाणु साझेदारी को हरी झंडी, संयुक्त रूप से बनाएंगे न्यूक्लियर रिएक्टर
Dainik Vishwamitra

गुरुवार ३ अप्रैल

कोरोना खत्म होने के बाद बंगाल में नागरिकता कानून लागू करेंगे": अमित शाह




केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. उन्होंने सिलीगुड़ी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समझती है कि CAA जमीन पर लागू नहीं होगा. हम बता दें कि कोरोना काल खत्म होते ही CAA को जमीन पर लागू करेंगे. CAA वास्तविकता था, है और रहेगा. उन्होंने कहा, ममता दीदी आपकी पार्टी उत्तर बंगाल की जनसांख्यिकी को बदलना चाहती है. हम ऐसा होने नहीं देंगे.  शाह के आरोपों पर ममता की ओर से भी कई सवाल उठाए गए. ममता ने कहा, गृहमंत्री के रूप में शाह ने सीबीआई को छापेमारी के लिए मजबूर कर दिया है. उन्होंने ईद के दिन भी लोगों को बधाई नहीं दीं. वे लोगों के वोटों से गृहमंत्री और प्रधानमंत्री बन गए और क्या अब वे नागरिक नहीं हैं? अमित शाह को आग से नहीं खेलना चाहिए.
ममता ने कहा, अमित शाह राजनीतिक चीजें करने की साजिश रच रहे हैं? ऐसा कभी नहीं होगा. बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए मत कहो. आपका कर्तव्य है  शांति बनाए रखना, न कि राजनीतिक जटिलता बढ़ाते जाना. उन्होंने कहा कि शाह को नागरिक के रूप में सम्मान करती हूं. हालांकि आपके बारे में बहुत सी बातें  मुझे पता हैं. 


स्थानीय