उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल में पहुंचा अग्निपथ का विरोध, रेलवे ने रद्द की 9 ट्रेनें



अग्निपथ योजना के खिलाफ बंगाल में आंदोलन तेज हो गया है. शुक्रवार सुबह के समय उत्तर 24 परगना में युवाओं ने ट्रेन रोक कर विरोध जताया है. इसकी वजह से सुबह के समय विभिन्न लोकल ट्रेनों में मौजूद यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. प्रदर्शनों की वजह से सुबह के समय ही सियालदह बनगांव शाखा की रेल परिसेवा भी बाधित हुई है. सुबह 7:49 पर युवकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया. सूत्रों ने बताया है कि अग्निपथ के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी करते हुए रेल पटरी जाम कर दी थी, जिसके बाद कई लोकल ट्रेनें फंस गई थीं. डाउन बनगांव माझेरहाट लोकल, गोबरडांगा लोकल सहित कई अन्य लोकल ट्रेनें फंसी हुई थीं. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 4 सालों के लिए सेना में नियुक्ति होगी और उसके बाद हमें वापस घर भेज दिया जाएगा, यह तो ऐसा लगता है कि जैसे विदेश में ठेके पर काम करने जा रहे हैं. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने भी रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों पर चल रहे छात्र आंदोलन के कारण 9ट्रेनें रद्द कर दी हैं.


स्थानीय