अभिषेक के जन्मदिन पर बधाई का तांता, कार्यालय के बाहर हुई भारी भीड़ >>>>>>>>>>> >>> वातावरण बंगाल की खाड़ी में फिर से बनेगा निम्न दबाव, मौसम में बदलाव के आसार >>>>>>>>>>> >>> अब गंगा के नीचे कोलकाता से हावड़ा तक बनेगा सुरंग मार्ग, केंद्र सरकार ने बनाई योजना >>>>>>>>>>> >>> पोस्ता पूजा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा "बंगाल को अपना घर बनाएं" >>>>>>>>>>> >>> अमित शाह की मौजूदगी में ‘भड़काऊ’ टिप्पणी के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Dainik Vishwamitra

बुधवार ४ दिसंबर २०२४

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा आज,1800 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को वाराणसी दौरे पर आएंगे. अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान वह कई बड़े विकास कार्यों की सौगात देंगे. अगले लोकसभा चुनाव से पहले इसे एक अहम दौरा माना जा रहा है. अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम मोदी लगभग सवा चार घंटे समय बिताएंगे. करीब चार महीने बाद पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं. ऐसे में प्रदेश वासियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी काशी के लिए कई सौगात लेकर आएंगे.

कैंट स्टेशन के बाहर निकलते ही नाइट बाजार

वाराणसी जंक्शन के बाहर चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार विकसित किया गया है। ये 10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है। इस बाजार की दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति को उकेरा गया है। यहां सेल्फी प्वाइंट है। फाउंटेन, पाथ-वे, फूड कोर्ट और ओपन कैफे जैसी सुविधाएं दी गई हैं। टॉयलेट के साथ ही इंफॉर्मेशन कियॉस्क की सुविधा भी रहेगी।

नमो घाट शुरू करेंगे पीएम

पीएम मोदी 72.63 करोड़ से बुद्धिस्ट सर्किट के काम शुरू करेंगे। काशी आने वाले सैलानियों के लिए 35.83 करोड़ से तैयार हुए नमो घाट फेज-1 का लोकार्पण भी करेंगे। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी के प्रमुख धार्मिक स्थलों तक 12.52 करोड़ से सड़कों की शुरुआत भी होगी।

इसी तरह से दशाश्वमेध घाट में 28.69 करोड़ से पर्यटन सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। पंचकोशी यात्रा मार्ग के 5 पड़ाव का विकास 39.22 करोड़ से होगा। राजघाट में गंगा स्नान करने वालों के लिए 59 लाख रुपए की लागत से चेंजिंग रूम बनाया गया है। गंगा में चलने वाली 500 नावों में 29.70 करोड़ रुपए की लागत से CNG इंजन लगाए गए हैं।


इंटरनेशनल लेवल का इनडोर स्टेडियम

सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम का कायाकल्प होगा। फर्स्ट फेज में 87.36 करोड़ लागत आएगी। यहां इंटरनेशनल लेवल का इनडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। फर्स्ट फेज का काम पूरा होने के बाद यहां वाराणसी सहित पूर्वांचल की युवा प्रतिभाएं 20 से अधिक इंडोर गेम्स खेल सकेंगी।


भारत

  • "महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस, फडणवीस और शिंदे की दौड़ में मुकाबला तेज"

    मुंबई। महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है। सभी की नजर इस बात पर है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक ओर शिवसेना एकनाथ शिंदे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है, वहीं महायुति की रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे माने जा रहे हैं। एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी फडणवीस के नाम का समर्थन किया है

  • महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी, झारखंड में फिर से झामुमो सरकार

    रुझानों में बीजेपी, शिवसेन (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन महायुति की सुनामी है. महायुती 288 में से 236 सीटों पर आगे हैं. वहीं, कांग्रेस, शिव सेना (उद्धव गुट) और एनसीपी (शरद पवार) के गठबंधन महा विकास अघाड़ी को केवल 48 सीटों पर ही बढ़त है. वही अन्य 4 पे आगे है.

  • एग्जिट पोल में बीजेपी आगे! महाराष्ट्र में महायुति, तो झारखंड में एनडीए सरकार

    महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ, जबकि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण के मतदान के साथ 38 सीटों के लिए मतदान हुआ. सभी चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.