उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल में कोरोना के 1449 नए केस, छह की मौत




पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,449 नये मामले सामनेआये जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,72,307 हो गयी है। छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या 21,282 हो गयी है । 

ब्लैक फीवर का भी मंडरा रहा खतरा

पश्चिम बंगाल में कोरोना के ही कालाजार यानी कि ब्लैक फीवर का भी खतरा मंडराता दिख रहा है। अब तक की बात करे तो यहां के 11 जिलों में ब्लैक फीवर के 65 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के जारी आंकड़ों की मानें तो जिन जिलों में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए, उनमें दार्जिलिंग, दक्षिण दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुड़ा, मालदा, उत्तर दिनाजपुर, पुरुलिया, कलिम्पोंग और मुर्शिदाबाद शामिल हैं। 


स्थानीय