उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

बंगाल के कूचबिहार में बड़ा हादसा, वाहन में करंट लगने से 10 लोगों की मौत, कई घायल




बंगाल के कूचबिहार में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया है. एक पिकअप वैन में बिजली का करंट फैलने 10 लोगों की मौत हो गई. मारे गए सभी लोग कांवड़िये थे. हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 16 को जलपाईगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने हादसे पर बात करते हुए कहा कि, मेखलीगंज थाने के धारला ब्रिज पर रविवार देर रात करीब 12 बजे जल्पेश जा रहा एक यात्री वाहन करंट की चपेट में आ गया. उन्होंने बताया कि, शुरुआती जांच में इसमें करंट जेनरेटर सिस्टम के चलते आने का लग रहा है. 


स्थानीय