उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १७ मई २०२४

आज पीएम नरेंद्र मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी



बंगाल की सीएम ममता बनर्जी आज पीएम मोदी से मुलाकात करने वाली हैं। वह इस समय दिल्‍ली की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। ममता दिल्ली मुख्यतः नीति आयोग के सत्र में हिस्सा लेने के लिए आई हैं. प्रधानमंत्री मोदी सात अगस्त को नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। हालांकि, पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, ममता ऐसी मुलाकातों का इस्‍तेमाल राजनीतिक संदेश देने के लिए करती हैं। उन्‍होंने कहा, 'ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठकों का उपयोग यह संदेश देने के लिए करती हैं कि सेटिंग हो गई है। केंद्र सरकार को इस बात पर ध्‍यान देना चाहिए और ममता के झांसे में नहीं आना चाहिए।'


स्थानीय